• Login Console

  • WebSite Visitor

Welcome Vaishnav Dharmshala Haridwar

vaishnavdharmshalaharidwar.org के नाम से बनी इस वैष्णव वेबसाईट पर वैष्णव समाज का इतिहास जिसमें चार सम्प्रदाय 52 गौत्र सहित निरंजनी सम्प्रदाय की जानकारी के साथ-साथ जैसे-जैसे जानकारी प्राप्त हो रही है वैसे-वैसे वैष्णव समाज के संस्थागत इतिहास का भी ब्यौरा दिये जाने का प्रयास किया जा रहा है । वैष्णव समाज में कहां-कहां संगठन कार्यरत है राष्ट्रीय, प्रान्तीय, जिले, तहसील एवं स्थानीय स्तर के संगठन कहां-कहां है उनके अध्यक्ष, महासचिव/सचिव एवं कोषाध्यक्ष कौन-कौन है, वैष्णव समाज के भवन, जिसमें छात्रावास, समाज भवन, स्कूल भवन, धर्मषाला/विश्राम गृह एवं मन्दिर इत्यादि जहां है उनका सचित्र ब्यौरा, वैष्णव समाज की समाजिक पत्र-पत्रिकाएं कहां-कहां से निकलती है, समाज संस्थाओं / समितियों द्वारा आयोजित विभिन्न आयोजनों की तुरन्त एवं ताजा जानकारी आपको इस वैष्णव वेबसाईट पर उपलब्ध करवाये जाने का प्रयास किया जा रहा है ।