मुम्बई,
अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास परिषद, मुम्बई अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास ट्रस्ट, मुम्बई एवं अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण (च.स.) भवन एवं शैक्षणिक ट्रस्ट पुष्कर जिला अजमेर से जुडे प्रमुख व्यक्ति के प्रयास से वैष्णव समाज की हरिद्वार में बनी बनाई धर्मशाला खरीदने का इकरार कर बेचान राशि का भुगतान किया जा रहा है तथा शीघ्र ही इसका उद्घाटन किये जाने वाला है। यह धर्मशाला सप्त ऋषि आश्रम घाट रोड़ (बिरला फार्म हाऊस रोड़ नम्बर 5) शान्ति कुंज के पीछे, हरीपुरकला गांव, ऋषिकेष रोड़, हरिद्वार पर स्थित है जो हरिद्वार रेल्वे स्टेषन से लगभग 6 किलोमीटर दुर है यह धर्मशाला तीन मंजिला है जो 42 फुट चैड़ी तथा 138 फुट लम्बी है जिसके 42 फुट बाई 82 फुट पर निर्माण हो रखा है शेष 42 फुट बाई 56 फुट जो पीछे की तरफ है खाली है तथा इस धर्मशाला के दो तरफ रास्ते है ।
इस धर्मशाला के तल मंजिल पर एक बड़ा हाॅल, दो बड़े कमरे मय ओपन कीचन, तीन छोटे कमरे, एक अण्डर ग्राऊण्ड पानी का टैंक, प्रथम मंजिल पर जाने की सिढि़या, पीछे की तरफ तीन लेट्रीन एवं तीन बाथरूम अलग-अलग बने हुए है । प्रथम मंजिल पर दो बड़े कमरे जिसमें काॅमन लेट्रीन बाथरूम मय बन्द कीचन है एवं इसी प्रथम मंजिल पर दो बड़े कमरे जिसमें ओपन कीचन है तथा इन कमरों में पीछे अलग से कम्बाईण्ड लेट्रीन बाथरूम तथा अलग से एक लेट्रीन भी बनी हुई है इसी के साथ भवन के प्रवेष द्वार (पोल) के ऊपर के बड़ा कमरा जिसमें कम्बाईण्ड लेट्रीनबाथ, बन्द कीचन एवं बेडरूम एवं एक मध्यम दरजे का कमरा मय लेट्रीन एवं बाथरूम बने हुए है। द्वितीय मंजिल पर प्रथम मंजिल की तरह ही उसके ऊपर इसी प्रकार कमरे निर्मित है। भवन के छत पर दो अलग-अलग कमरे बने हुए है तथा लेट्रीनबाथरूम एवं उसके ऊपर पानी की टंकी बनी हुई है इस भवन की छत पर खडे़ होने पर चारों तरफ का हरियाला विहंगम दृष्य बड़ा ही लुभावना एवं मन मोहक लगता है जहां से भारत माता का मन्दिर स्पष्ट दिखाई देता है ।
रामानन्दाचार्य श्री रामनरेषाचार्य जी महाराज का संकल्पित निर्माणधीन विष्व का अद्वितीय श्रीराम मन्दिर जो पांच मंजिला जोधपुर पत्थर का मेन ऋषिकेष हाईवे पर निर्मित हो रहा है उस मन्दिर के पास वाली गली में ही आगे चलने पर यह धर्मशाला स्थित है।
अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) धर्मशाला, हरिद्वार हेतु अलग से ही कार्यकारिणी बनाई जायेगी वर्तमान में तदर्थ रूप से श्री रामचन्द्र जी वैष्णव भयन्दर (कराड़ी वाले) को अध्यक्ष, श्री जयन्ती भाई बी. वैष्णव दहिसर (सेवाड़ी वाले) को कार्यकारी अध्यक्ष, श्री इन्द्रजीत वैष्णव, कान्दीवली को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री भगवान दास वैष्णव, उदयपुर को उपाध्यक्ष, श्री एन.डी.निम्बावत, एडवोकेट जोधपुर को महासचिव एवं श्री गोपालदास वैष्णव कादेड़ा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है ताकि धर्मशाला हेतु राशि संग्रहण की जा सके एवं विक्रेता को सम्पूर्ण भूगतान किया जाकर बेचाननामें का पंजीयन हो सके । बेचाननामा पंजीबद्ध होने के पष्चात् अतिष्रीघ इस धर्मशाला भवन जीर्णोद्धार कर उदघाटन किया जायेगा ।
इस धर्मशाला हेतु राशि दाताओं की अग्रलिखित श्रेणी बनाई गई है:-
1. मुख्य संरक्षक ट्रस्टी - रूपये 11 लाख (कमरा पे नाम)
2. संरक्षक ट्रस्टी रूपये 5 लाख 55 हजार (कमरा पे नाम)
3. संस्थापक ट्रस्टी रूपये 1 लाख 51 हजार
4. आजीवन ट्रस्टी रूपये 51 हजार
5. सहयोग कर्ता रूपये 21 हजार
धर्मशाला हेतु उपरोक्तानुसार राशि शीघ्र ही निम्न सम्पर्ककर्ताओं के पास जमा करवाकर रसीद प्राप्त कर लें ताकि धर्मशाला का समय पर उद्घाटन हो सके:-
विनीत एवं सम्पर्क सूत्र:-
रामचन्द्र वैष्णव भयन्दर-09322208647, जयन्ती भाई बी. वैष्णव दहिसर-09820030553, इन्दरजीत वैष्णव कान्दीवली-09323799470, भगवानदास वैष्णव उदयपुर-09414064364, एन.डी.निम्बावत, एडवोकेट जोधपुर -09314713779 एवं गोपाल दास कादेड़ा-09413302370 |