मुम्बई 28 जुलाई 2013,
अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास ट्रस्ट, मुम्बई के ट्रस्टियान् की दिनांक 28 जुलाई 2013 को ट्रस्ट अध्यक्ष श्री रामचन्द्र वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित मिटिंग में ट्रस्ट के महासचिव श्री गोविन्द एम. वैष्णव के देहान्त पर उपस्थिति सभी ट्रस्टियान् ने शोक व्यक्त किया एवं विकास ट्रस्ट के रिक्त हुए महासचिव के पद पर नये महासचिव के मनोनयन हेतु गहन विचार विमर्श किया । विकास परिषद के अध्यक्ष एवं ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री जयन्ति भाई बी. वैष्णव ने ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव के लिए वरिष्ठ समाज सेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री एन.डी.निम्बावत, एडवोकेट जोधपुर का नाम प्रस्तावित किया जिसका समर्थन उपस्थित सभी ट्रस्टियान् ने किया जिस पर सर्व सम्मति से ट्रस्ट मिटिंग की अध्यक्षता कर रहे श्री रामचन्द्र वैष्णव ने विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव पद के लिए श्री एन.डी.निम्बावत के मनोनयन की घोषणा की । इस अवसर पर श्री नन्दकिषोर डी. वैष्णव, श्री सोहनलाल सी. वैष्णव, श्री इन्द्रजीत वैष्णव (कान्दीवली), श्री भगवान दास वैष्णव उदयपुर एवं श्री गजेन्द्र कुमार वैष्णव मथुरा ट्रस्टियान् उपस्थित थे । श्री एन.डी.निम्बावत ने अपने मनोनयन पर श्री जयन्ति भाई बी. वैष्णव एवं श्री रामचन्द्र वैष्णव सहित उपस्थित सभी ट्रस्टियान का अभार व्यक्त करते हुए विष्वास दिलाया कि आप लोगों ने मुझ में जो विष्वास व्यक्त किया है उसके अच्छे परिणाम में कभी कोई कमी नहीं आयेगी ।