राजस्थान सरकार के प्रमुख शासन सचिव, विधि ने दिनांक 30.01.2014 को विधि एवं विधिक कार्य विभाग, जयपुर से राज्यपाल महोदया की आज्ञा से एक आदेश जारी कर वैष्णव वेबसाईट के अवेतनीक प्रमुख सम्पादक श्री गौरव निम्बावत, एडवोकेट को राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में राज्य सरकार की ओर से पैरवी करने हेतु असिस्टेंट गवर्नमेन्ट काउन्सिल, जोधपुर के पद पर नियुक्त किया गया ।
श्री गौरव निम्बावत, एडवोकेट राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर सहित जिला न्यायालय एवं अधिनस्थ न्यायालयों में पीछे 6 वर्षो से अपने पिता श्री एन.डी.निम्बावत,एडवोकेट के साथ दीवानी एवं फौजदारी मामलों की वकालात कर रहे है । प्रमुख शासन सचिव विधि राजस्थान सरकार, जयपुर के आदेश के अनुसार अग्रिम आदेश तक महाधिवक्ता/अतिरिक्त महाधिवक्ता, जोधपुर अथवा सम्बन्धित गवर्नमेन्ट काउन्सिल, जोधपुर के निर्देषों एवं देखरेख में श्री गौरव निम्बावत उच्च न्यायालय, जोधपुर में राज्य सरकार की ओर से उन्हें सौंपे गये सभी दीवानी मामले / याचिकाऐं व विधि मामलों की पैरवी करेंगे ।
वैष्णव वेबसाईट परिवार एवं वैष्णव समाज संस्थान, जोधपुर की ओर से श्री गौरव निम्बावत को उनको असिस्टेंट गवर्नमेन्ट काउन्सिल, जोधपुर बनाने पर हार्दिक बधाई देता है ।