अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास परिषद एवं विकास ट्रस्ट, मुम्बई के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रवीण वैष्णव की पूज्य माता श्रीमती चन्द्रकान्ता का वृद्धावस्था (80 वर्ष) में हदय रोग से ग्रस्त रहते हुए दिनांक 22 दिसम्बर 2014 को आकस्मिक निधन हो गया जिसके समाचार ने विकास परिषद एवं विका ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को हदय से आहत किया और दिनांक 27 एवं 28 दिसम्बर 2014 को वैष्णव धर्मषाला हरिद्वार में आयोजित वैष्णव धर्मषाला हरिद्वार के प्रथम वार्षिकोत्सव में प्रथम दिन दिनांक 27 दिसम्बर 2014 को सभी ने श्रीमती चन्द्रकान्ता को 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धाजंलि अर्पित की ।
श्रीमती चन्द्रकान्ता धर्मपत्नी श्री नारायणदास जी का भरापुरा परिवार है जिसमें 5 पुत्र क्रमषः गोविन्द प्रसाद, महीपाल, भरत, प्रवीण एवं दिनेष वैष्णव तथा एक मात्र पुत्री श्रीमती भगवती देवी सभी शादी सुदा है एवं एक सुखद परिवार के सदस्य है लेकिन इस प्रकार परिवार से एक माता का चले जाना पुरे परिवार को शोक संतृप्त कर दिया है विकास परिषद एवं विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयन्ति भाई बी. वैष्णव एवं श्री रामचन्द्र जे. वैष्णव तथा महासचिव श्री लखनदास वैष्णव, एन.डी.निम्बावत, भगवान वैष्णव, पं. गजेन्द्र कुमार शर्मा, रामकिषन शर्मा, इन्द्रजीत वैष्णव भानुशंकर वैष्णव, इंजि. रामनिवास वैष्णव, श्याम सुन्दर अग्रावत, जयकिषन देवमुरारी, महन्त प्रकाष चन्द्र निम्बावत, जेठूदास वैष्णव, बाबूलाल वैष्णव, प्रो. एम.डी. वैष्णव, इत्यादि अनेकों पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी भावयुक्त शोक संवेदना व्यक्त की है । परिवार द्वारा दिनांक 7 जनवरी 2015 को जागरण एवं दिनांक 8 जनवरी 2015 को पाली जिले के बाली तहसील स्थित अकवा काॅलोनी, जहां निवास है, गंगा प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया है ।